समस्तीपुर: 10 लाख की रंगदारी का पर्चा साटने के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- भारतीय दूतावास लंदन में कार्यरत कर्पूरीग्राम निवासी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के घर 10 लाख रुपए रंगदारी से संबंधित पर्चा साटे जाने के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। श्री सिंह के दामाद पातेपुर वैशाली निवासी संजय कुमार सिंह के बयान पर दर्ज मामला में कहा गया है कि मंगलवार रात ब्लू रंग का जैकेट पहना युवक घर के दरवाजे की दीवार पर पोस्टर साटता हुआ घर में लगी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है।
साटे गए पोस्टर में राणा नावेद नामक बदमाश ने 10 लाख रंगदारी मांगते हुए कहा था कि अब हवाई फायरिंग नहीं होगा। राशि नहीं देने पर घर के सभी सदस्यों को खत्म कर देंगे। 20 नवंबर को बदमाशों ने इनके घर पर चढ़ कर हवाई फायरिंग भी की थी। परिवार के लोगों ने गोली का खोखा व सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा था। इस दोनों घटना के बाद घर में अकेली रहने वाली महिलाएं सहमी हुई हैं।