आर बी कॉलेज दलसिंहसराय परिसर में छात्रों ने मनाया SFI का 53वां स्थापना दिवस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- स्थानीय आर बी कॉलेज परिसर में भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा फेडरेशन का 53वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र नेता कुंदन कुमार के नेतृत्व में छात्रों द्वारा केक काटा गया। वहीं छात्रों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर स्वाधीनता, जनवाद, समाजवाद के नारों को बुलंद करने का शपथ लिया।
इस मौके पर छात्र नेता ऋषिकेश कुमार ने कहा कि आज के ही दिन एसएफआई की स्थापना सन् 1970 में भारत के सबसे शिक्षित राज्य केरल में हुआ था। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना है।एसएफआई ही एक ऐसा छात्र संगठन है जो पूरे देश में छात्रों के ज्वलंत सवालों पर संघर्ष के रास्ते अपना हक और अधिकार के लिए लड़ती है।
मौके पर छात्र नेता विकाश यादव, अरसद आलम, आलोक गुप्ता, आनंद प्रकाश, अनिकेत यादव, मो० जिलानी आलम, सर्वेश कुमार, कुन्दन कुमार, सिदार्थ कुमार, राहुल प्रियदर्शी, रोहित कुमार, धनन्जय कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।