समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन में महिला ने दिया जुड़वा बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
तस्वीर : सांकेतिक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- गोरखपुर से कोलकाता जा रही 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण कोच में शुक्रवार को एक महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय स्टेशन पर रेलवे के शिशु रोग विशेषज्ञ मनीष कुमार ने महिला की जांच की। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं उसके बाद परिवार के लोग उसे सदर अस्पताल ले गए।
गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में चकिया मोतिहारी के ओम प्रकाश की पत्नी रेखा देवी परिवार के लोगों के साथ कोलकाता जा रही थी। इसी दौरान प्रसव पीड़ा होने पर समस्तीपुर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई।
ट्रेन समस्तीपुर में पहुंची तो पूर्व से तैनात रेलवे के डॉक्टर मनीष कुमार टीम के साथ मौजूद थे। महिला को प्लेटफाॅर्म पर उतारा गया इसी दौरान महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। बाद में रेलवे अस्पताल में महिला की अन्य जांच की गई, और जच्चा बच्चा स्वस्थ होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।