गिट्टी लदे 14 चक्का वाले ओवरलोड ट्रक गुजरने से पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त, गांव वालों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर-पूसा मुख्य रोड के टारा चौक से भट्टी चौक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से लक्षरामपुर गांव के मलंग स्थान के पास बना पुल मंगलवार की सुबह समीप गिट्टी लदा ओवरलोडेड 14 चक्का वाले ट्रक गुजरने के दौरान ध्वस्त हो गया।
इससे धरमपुर, परना, सोरमार नबावगंज, डरहीया, कुढ़वा, चकमेहसी सहित कई गांव के लोगों का जिला एवं प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क मार्ग एक ही होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है। पुल टूटने से चलना मुश्किल हाे गया है। इसके कारण करीब 24 गांवों की 50 हजार आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। सड़क टारा चौक से धर्मपुर होते हुए समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के भट्टी चौक को जाती है।
बीडीओ बोले-विभाग को दी जा रही जानकारी
लक्षरामपुर मलंग स्थान के पास चौर में बना पुल का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण सोरमार, बाघला, कनौजर, सलाह, भराव फुलहट्टा चकमेहसी, नामापुर हजपुरवा सहित अन्य गावों का संपर्क सड़क टूट जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि सूचना मिली है। संबंधित पथ निर्माण विभाग को इसकी जानकारी दी जा रही है।
डायवर्सन बनाकर सड़क की मरम्म्त कराई जाएगी
इसके बारे में ग्रामीण कार्य विभाग समस्तीपुर के कार्यपालक अभियंता में बताया कि इस मार्ग में कल्वर्ट काफी पहले स्थानीय प्रतिनिधि के माध्यम से बनाया गया था। अब यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आ गई है। कल्वर्ट के टूटने की जानकारी मिली है। वहां डायवर्सन बनाने का आदेश दिया गया है। जल्द ही डायवर्सन बनाकर सड़क की मरम्म्त कराई जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह ईट-सीमेंट से बना पुल करीब 30 साल से अधिक पुराना है। इसका राशि और योजना स्पष्ट नहीं है।