समस्तीपुर में बेकाबू रफ्तार का कहरः कन्हैया चौक पर बोलेरो ने पूजा में शामिल 15 को रौंदा; 9 की हालत गंभीर
समस्तीपुर के कन्हैया चौक पर हाजीपुर जैसा कांड हुआ है। अनियंत्रित बोलेरो ने जिले के समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य मार्ग में कन्हैया चौक पर 15 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया जिसमें 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात 50 से ज्यादा की संख्या में लोग भुइयां बाबा के पूजा में शामिल थे। सभी श्रद्धालु मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के पास स्थित ब्रह्मस्थान पर पूजा करने जा रहे थे। पीछे से आ रही अनियंत्रित बोलेरो भीड़ को चिड़ते हुए उनके बीच घुस गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक 15 लोगों को बोलेरो ने कुचल दिया। मौजूद लोगों ने खदेड़ कर बोलेरो को पकड़ा और चालक की पिटाई भी की।
आनन-फानन में दूसरी गाड़ियों से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 9 को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। परिजनों की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है। घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।
बताते चलें कि पिछले सोमवार को हाजीपुर में भी एक ऐसी ही दुर्घटना हुई थी। नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने भुइयां बाबा के पूजा में शामिल एक दर्जन लोगों को कुचल दिया था जिसमें 8 की मौत हो गई। एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी घटना है। रविवार को छपरा में भी एक ऐसा हादसा हुआ था जब भोज खा रहे 18 लोगों को बेकाबू स्कोर्पियो ने कुचल दिया।