“देवरा ढोड़ी चाटे बा” गाना पर डांस को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, दुर्गा पूजा समापन पर आर्केस्ट्रा का हुआ था आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर गांव में संस्कृत स्कूल के प्रांगण में दुर्गा पूजा के समापन के अवसर पर शुक्रवार को आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। आर्केस्ट्रा के दौरान एक अश्लील गाना शुरू होते ही विवाद हो गया। इस दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के कुछ देर बाद ही इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मारपीट के घटना के बाद कार्यक्रम को बंद कराया दिया गया।
बताया गया कि दुर्गा पूजा समापन को लेकर लोहागीर पूजा समिति द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था जिसमें आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को डांस हुआ गाना के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार देर शाम 9:00 बजे शुरू हो गया। लोग नाच गाने का आनंद ले रहे थे इसी दौरान रात के करीब 11:00 बजे कलाकारों ने भोजपुरी गीत देवरा ढोड़ी चाटे बा गाना पर जैसे ही लड़कियों का डांस शुरू हुआ डांस देख रहे लोगों के बीच विवाद हो गया।
इस दौरान आयोजक की ओर से मंच पर खड़े युवक भीड़ में कूद गए और मारपीट शुरू कर दिया जिसे देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। कुछ लोग इस गाना को बंद कराने की मांग कर रहे थे जबकि आयोजक पक्ष इस गाने को जारी रखने पर डटे हुए थे। हालांकि गांव के लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ लेकिन मारपीट हो जाने के कारण कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया गया।
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पूरी मारपीट की घटना देखी जा सकती है। उधर इस बाबत उजियारपुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें इस मामले की अब तक कोई जानकारी नहीं है। मारपीट की घटना का वीडियो वायरल की जानकारी उन्हें मीडिया से मिल रही है।
वायरल वीडियो यहां देखें…