समस्तीपुर में रेलवे कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल रखा, कहा- रेलवे को निजी हाथों में सौंप रही है केंद्र सरकार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- रेलवे के निजीकरण पर लगे रोक, पुरानी पेंशन नीति लागू हो। खाली पदों को प्रमोशन पर भरने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले रेलवे कर्मियों ने बुधवार को देशव्यापी कार्यक्रम के तहत डीआरएम कार्यालय पर राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल रखा।
कार्यक्रम का नेतृत्व ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल मंत्री केके मिश्रा कर रहे थे। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केके मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार एक के बाद एक रेल संगठनों को निजी हाथों में सौंप रही है।
इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार पुरानी पेंशन नीति को पुनः लागू करें। कर्मचारियों के आवासों की समस्या का त्वरित समाधान हो। रेलवे में खाली चल रहे पदों को पदोन्नति से भरा जाए। अनुकंपा के आधार पर एक सप्ताह के अंदर मृतक के परिजनों को नौकरी मिले।
अनशन पर बैठने वालों में मिश्रा के अलावा मनोज कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, एसके निराला, राज कुमार, आरएन झा, उमेश प्रकाश,अनिल कुमार,सुशील कुमार, अमरजीत कुमार चौधरी, चंद्रशेखर सिंह, अजय यादव, राजेश लाल, रंजन कुमार, सतीश कुमार चौधरी, विनोद पासवान, मो जहांगीर, सरीन कुमार, विक्रम चौधरी, पप्पू कुमार राय, विजय कुमार राय, संतोष कुमार निराला, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुमन कुमार कर्ण, उमेश यादव, अरविंद कुमार, राम नरेश राय, महेश कुमार सिंह, टुनटुन राय, मो मंजूर आलम, विनोद कुमार राय, राज किशोर, नंद किशोर, अजय कुमार राय, एसबी मिश्रा, सतीश चंद्रा, इन्द्रजीत कुमार ईश्वर, अनिल कुमार, चन्द्रभूषण राय, विप्लव चौबे, राम वृक्ष महतो आदि भूख हड़ताल पर रहे।