समस्तीपुर: विश्व मानसिक दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली, सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में विश्व मानसिक दिवस के मौके पर सदर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टरों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सदर अस्पताल से निकलकर शहर के पटेल गोलंबर, कलेक्ट्रेट, एसडीओ कार्यालय होते हुए पुनः वापस सदर अस्पताल लौट आयी।
वही इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में लोग काम के बोझ तले दबे हुए हैं, जिस कारण लोग तनावग्रस्त रहते हैं। तनाव के कारण कई अन्य प्रकार की बीमारियां हो रही है। लोगों के जीवन पर खतरा बन रहा है। लोगों को चाहिए कि काम तो करें लेकिन तनाव मुक्त रहें। तनाव के कारण न सिर्फ हृदय पर असर पड़ता है बल्कि मनुष्य के पूरे शरीर पर असर पड़ता है। पेट दर्द, शरीर दर्द से लेकर सिरदर्द तक की समस्या बनी रहती है। तनाव से डायबिटीज होने का भी खतरा बना रहता है।