कल्याणपुर में बाइक सवार बदमाशों ने CSP संचालक पर फायरिंग कर 7 लाख 55 हजार रुपये लूटे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर-पूसा मुख्य पथ के टांड़ा सिवान के समीप एक सीएसपी संचालक के कर्मी से बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर सात लाख 55 हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद सभी अपराधी पूसा की तरफ भाग निकले।
एसबीआई सीएसपी संचालक लालदेव साह ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी अजय कुमार एसबीआई के कल्याणपुर से सात लाख 55 हजार रुपए की निकासी कर कुसियारी ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान टांड़ा सिवान के पास पीछे से आ रहे अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने जबरन उसे रोककर दो राउंड फायरिंग करते हुए उसके बाइक की डिक्की में रखे हुए सात लाख 55 हजार रुपए लूट लिया।
पीड़ित युवक के द्वारा शोर मचाने के उपरांत जब तक लोग इकट्ठा हुए तब तक अपराधी भाग चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच एक खोखा भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।