समस्तीपुर DRCC का DM ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों का रोका गया वेतन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डीएम योगेन्द्र सिंह ने सोमवार को डीआरसीसी भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच करने के साथ कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों से जवाब तलब करने के साथ उनका वेतन स्थगित करने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान कर्मियों ने डीएम से कार्यालय के पंखों की मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिसके आलोक में डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर डीएम ने कार्यालय परिसर की बेहतर साफ सफाई के के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा को निर्देश दिया।