स्क्रबर लेडी अनिला के घर पहुंच डीएम ने मदद का दिया भरोसा, स्क्रबर बनाने के लिए ऋण भी दिलवाएंगे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान डीएम योगेन्द्र सिंह पतैलिया वार्ड संख्या-4 स्थित जब अनिला देवी के घर पहुंचे तो आसपास के लोग जुट गए। डीएम स्क्रबर लेडी अनिला, उनके पति राम कुमार चौरसिया और पुत्र नितेश कुमार से मिलकर लघु उद्योग दिखाने की बातें कही।
इस दौरान डीएम ने कच्चा माल, पैकिंग, मार्केटिंग, ट्रांसपोर्ट आदि की जानकारी भी ली। अनिला ने डीएम को स्क्रबर बनाकर डेमो दिखाया। इसके बाद पूंजी की आवश्यकता पर 25 लाख रुपए लोन जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि अनिला और उनके परिवार वालों द्वारा किया जा रहा यह कार्य काफी साकारात्मक है।