प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को ‘सक्सेस मिशन क्लब’ की ओर से किया गया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित सक्सेस मिशन क्लब और लाइब्रेरी (नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान) के 28 छात्रों का बिहार दरोगा में अंतिम रूप से चयन हुआ है। इसको लेकर रविवार को छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सम्मानित किये जाने वाले छात्रों में प्रिंस कुमार, विकाश कुमार, रितेश कुमार, रवि कुमार, अर्जुन कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य है।
वहीं बीएसएससी में भी कुल 25 छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ है जिसमें नवनीत कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, नीतीश कुमार शामिल है। इन सभी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
मौके पर क्लब के संस्थापक शिवशंकर कुमार, वरिष्ठ सदस्य चंद्रकिशोर कुमार, संचालक सदस्य दीपक कुमार, संतोष कुमार, उमाशंकर कुमार, ब्रजेश कुमार, राधारमण कुमार, गौतम कुमार, प्रदीप कुमार, विकाश कुमार, अंबिका कुमार समेत अन्य मौजूद थे।