खुशखबरी : गतिशक्ति मिशन के तहत पूसा में अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल बनायेगा अडानी समूह
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड स्थित पूसा स्टेशन के पास पीएम गति शक्ति योजना के तहत अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। कंस्ट्रक्शन का टेंडर अडानी ग्रुप को मिला है। सोनपुर रेलमंडल के पूसा के अलावा खगड़िया स्थित मानसी स्टेशन के पास भी पीएम गति शक्ति योजना के तहत अत्याधुनिक टर्मिनल का निर्माण होगा। प्रिस्टाइन समूह मानसी में गुड्स टर्मिनल बनायेगा। दोनों गुड्स टर्मिनल के लिए टेंडर हो चुका है।
मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों जगहों पर सौ-सौ करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल बनेगा। दोनों गुड्स टर्मिनल के निर्माण से उत्तर बिहार में औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधि तेज होगी। उद्योगों व कारोबारियों को जल्द से जल्द माल उपलब्ध हो सकेगा।
लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल अक्टूबर में रेलवे भूमि संशोधित नीति को मंजूरी दी थी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम गति शक्ति योजना के तहत माल ढुलाई के लिए अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने को सोनपुर रेल मंडल में दो गुड्स टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है।
तुर्की में नहीं मिल सकी जमीन, निर्माण टला
सोनपुर रेल मंडल ने पहले तुर्की में पीएम गति शक्ति योजना के तहत गुड्स टर्मिनल निर्माण की योजना बनायी थी। इसके लिए टेंडर भी निकाला गया। लेकिन, जमीन की कमी के कारण तुर्की में गुड्स टर्मिनल निर्माण टालना पड़ा। अब पूसा व मानसी में टर्मिनल बनेंगे। सहरसा व खगड़िया के बीच स्थित मानसी जंक्शन के पास ही औद्योगिक क्षेत्र है। वहीं पूसा से महज 32 किमी की दूरी पर मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र है।






