समस्तीपुर: नदी में डूबे सगे भाई-बहन की तलाश में विफल रही SDRF की टीम, नदी के तट पर पूजा-पाठ शुरू, भगत नाव से खोज रहे शव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- बूढ़ी गंडक नदी के पटपारा उत्तर में 21 सितंबर की संध्या में नदी में लापता सगे भाई-बहन की खोज हफ्ते बाद आज भी जारी रही। परंतु अब अनोखे तरीके से शव की तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका।
इससे पूर्व एसडीआरएफ की दो टीमें नदी में बहुत दूर तक गई लेकिन शव नहीं मिला तो परिजनों ने भगत को बुला नदी के तट पर पूजा-पाठ शुरू कर नाव से शव की तलाश कर रही है। लेकिन अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। इस दौरान नदी के तट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। लोगों को विश्वास है कि पूजा-पाठ करने के बाद शव उन्हें जरूर मिलेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले एसडीआरएफ की टीम खोज करते हुए रोसड़ा से भी आगे तक पहुंच गयी थी पर कुछ पता नहीं चला। दूसरी ओर निजी गोताखोरों द्वारा भी लगातार प्रयास जारी रखा गया पर वे भी कामयाब नहीं हो सके। ग्रामीणों द्वारा अब पूजा-पाठ कर व महिलाएं आंचल फैलाकर शव मांगने की दुहाई भगवान से लगा रही है।