समस्तीपुर के एसपी ने थानाध्यक्षों से गुंडा एक्ट का मांगा प्रस्ताव, पंचायत बांटकर उस पर निगरानी रखने को भी कहा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों के अलावा डीएसपी व इंस्पेक्टर मौजूद थे। बैठक के दौरान एसपी ने सभी डीएसपी व थानाध्यक्ष को शराब बरामदगी के लिए छापेमारी को और तेज करने का आदेश दिया।
इस माैके पर उन्होंने शराब पीने वालों को पकड़कर नियमानुसार कार्रवाई करने, शराब पीने वालों से शराब बरामदगी के लिए गहन पूछताछ करने को कहा। उन्होंने निकाय चुनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष से इलाके के बदमाशों पर सीसीए का प्रस्ताव देने को कहा। एसपी ने जेल से छूटे अपराधियों को निगरानी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के बीच पंचायत बांटकर उस पर निगरानी रखने को कहा।