समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में उत्तर बिहार के NCC कैडेट्स को मिलेगी ट्रेनिंग, 600 कैडेट्स शामिल

advertisement krishna hospital 2

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय स्थित रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में शनिवार से 2 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर द्वारा आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इसमें आईजीजीबीसी भी शामिल हैं। इस शिविर में मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के एनसीसी कैडेट एवं उत्तर बिहार के जिले सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली एवं मुजफ्फरपुर के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से आये 600 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

कैम्प में इन्हें ड्रिल प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, फायरिंग प्रशिक्षण, क्षेत्रकला एवं युद्ध कला का प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ने का, प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं शिविर के दौरान कैडेटों को मुख्यतः सिमुलेटर माध्यम से फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा शिविर के प्रथम दिन एनसीसी कैडेटों का रजिस्ट्रेशन संपन्न हुआ।

IMG 20220828 WA0028

2 बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल कौस्तुभ चट्टोपाध्याय ने शिविर का शुभारंभ करते हुए संबोधन में शिविर के कैडेटों को एनसीसी के उद्देश्य एकता एवं अनुशासन के बारे में बताया। साथ ही साथ कैडेटों को शिविर के दौरान विभिन्न तरह के सामाजिक दायित्व एवं पारस्परिक सहयोग की भावना से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करके प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

IMG 20220728 WA0089

शिविर के दौरान कैडेटों को फौजी जीवन की शैली से कहते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर 2 बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर के एडम ऑफिसर सह डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल कुमार सिंह, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ रवि रंजन, लेफ्टिनेंट डॉ धीरज कुमार पांडेय, सेकंड ऑफिसर उमेश पासवान, थर्ड ऑफिसर संजीव कुमार एवं 2 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर नंद प्रसाद राणा सहित सभी जेसीओ एवं स्टाफ मौजूद थे।

Picsart 22 07 13 18 14 31 808

IMG 20220810 WA0048

JPCS3 01

1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20220829 WA0006

IMG 20220331 WA0074

Advertise your business with samastipur town