समस्तीपुर रेल मंडल में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 435 बेटिकट यात्री धराये, 1 लाख 52 हजार 770 रुपये राजस्व की वसूली
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट सहित अन्य स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस बाबत रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर के आदेश एवं डीआरएम व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें टीटीई के साथ साथ आरपीएफ कर्मियों को लगाया गया है। चेकिंग अभियान में रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कुल 435 बेटिकट यात्रियों से 1 लाख 52 हजार 770 रुपये राजस्व की वसूली की गयी।