इमोशनल हुए पप्पू यादव, कहा- आरजेडी के सिंबल पर भी पूर्णिया से लड़ने को तैयार; लालू से पूछा- मुझसे क्या गलती हुई?
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। बीमा भारती के नामांकन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। इस बीच पूर्णिया सीट को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने एएनआई के साथ बातचीत के दौरान इमोशनल प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मेरा लक्ष्य 2024 है और कुछ लोगों का लक्ष्य 2025 है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव का नाम लिए बिना कांग्रेस नेता ने कहा कि हमेशा जब संकट में रहे तो हम उनके साथ खड़े रहे। हो सकता है मेरी पूजा, इबादत और प्रार्थना में कमी रह गई हो। पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख से सवाल किया है कि मुझसे क्या गलती हुई?
पप्पू यादव ने आगे कहा कि मैंने उन्हें (लालू यादव) साफ शब्दों में कहा कि मैं परिवार का हूं, मैं गठबंधन नहीं करूंगा। साथ ही मैं मधेपुरा या सुपौल नहीं जाउंगा। मैंने यह भी कहा मैं पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा, आप चाहें तो मैं राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ने को तैयार हूं। गौरतलब है कि पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और इसके लिए वो 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि पूर्णिया में 26 अप्रैल 2024 को चुनाव हैं और 4 जून को मतगणना होगी।
दरअसल, महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया सीट आरजेडी के कोटे में भले ही चली गई हो, लेकिन पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आरजेडी ने पूर्णिया लोकसभा सीट पर जेडीयू से आईं बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। इस पूरे मामले को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह पहले ही कह चुके हैं कि ये सीट आरजेडभ् के कोटे में चली गई है, हम कुछ नहीं कर सकते।