कौन हैं अमित शाह? एक बार फंसे थे ना, फिर फंसेंगे… गृहमंत्री पर भड़के लालू यादव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। दो दिन पहले बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने एक जनसभा के दौरान चेतावनी देते हुए कहा था कि भू माफियाओं को उलटा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा। सोमवार को बिहार विधानसभा में पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए आरजेडी प्रमुख ने पूछा कि कौन हैं अमित शाह? अमित शाह एक बार फंसे थे न, फिर फंसेंगे।
गौरतलब है कि 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह एक दिन की यात्रा पर पटना आए थे। पटना में गेस्ट हाउस के लिफ्ट अचानक फंस गया। लिफ्ट का दरवाजा जाम हो गया था और तमाम प्रयास के बाद भी खुल नहीं रहा था। लिफ्ट के अंदर ही अमित शाह भी थे। काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे से अधिक समय के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला जा सका था।
क्या कहा था अमित शाह ने?
गौरतलब है कि शनिवार को बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला था। शाह ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पिछड़ा-अतिपिछड़ा की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। बिहार में अब डबल इंजन की सरकार बन गई है। जमीन पर कब्जा करने की प्रवृति अब नहीं चलेगी। सरकार एक कमेटी बनाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक करने का आरोप लगाया। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर नोटबंदी के दौरान लूट का आरोप लगाया। जबकि सांसद मीसा भारती ने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई, बेरोजगारी क्यों नहीं दिखती है।