National

BJP नेता ह’त्याकांड मामले में खानपुर थानाध्यक्ष के लाइन हाजिर होने के बाद SP ने बिपिन कुमार को बनाया थानेदार

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरोपट्टी गांव में बीते शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी व भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य व मंडल प्रभारी रघुवीर कुमार स्वर्णकार उर्फ नाथू साह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में खानपुर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती को लाइन हाजिर कर दिया गया था जिसके बाद उनके जगह पर बिपिन कुमार को खानपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले सब इंस्पेक्टर बिपिन कुमार रोसड़ा थाना में तैनात थे। पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत के आदेश पर बिपिन कुमार को खानपुर थाना की कमान सौंपी गई है। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष के लिए हत्या की गुत्थी सुलझाना चुनौतीपूर्ण होगा।

हत्याकांड में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं :

स्वर्ण व्यवसाई रघुवीर स्वर्णकार हत्याकांड में दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। परिवार के लोग इस घटना को रघुवीर के दामाद शशि रंजन पर कोचिंग पर गत वर्ष 10 अगस्त को हुए मारपीट व फायरिंग मामले से जोड़कर देख रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि उस घटना के बाद परिवार के लोगों को किसी से विवाद नहीं हुआ।

इस घटना में शामिल लोगों पर शक इस बात को लेकर भी है की आरोपियों ने जेल जाने से पूर्व कहा था कि जेल से निकलने पर बदला लेंगे। वहीं समाचार लिखे जाने तक देर शाम भी हत्याकांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई।

वहीं समस्तीपुर टाउन न्यूज को एसपी हृदय कांत ने बताया कि स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड में मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस घटना के अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। परिजनों ने तत्कालीन थानाध्यक्ष पर बदमाशों को बचाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अभियुक्तों से मिलकर उन्होंने कोचिंग विवाद मामले में काउंटर केस करवाया। इसमें नालंदा में पदस्थापित स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र डॉ. राजेंद्र कुमार को भी आरोपी बना दिया गया था। इसके बाद केस में संधी के लिए दबाव बनाया गया था। इसमें संधी भी हो गई थी। 30 अगस्त को इस मामले पर कोर्ट में कार्रवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले उनकी हत्या हो गई।

दुकान बंद कर घर लौटने के क्रम में हत्या :

घटना उस समय हुई जब रघुवीर अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान बचाने आए उनके कर्मी दिलीप कुमार भी जख्मी हो गए थे। घटना के संबंध में बताया गया है कि स्वर्ण व्यवसाई रघुवीर शनिवार की देर शाम करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सिरोपट्टी गांव के पास पूर्व से घात लगाए बाइक सवार चार की संख्या में बदमाशों ने उन्हें रोका और गोली मारकर फरार हो गए।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश इलमासनगर की ओर फरार हो गए। गोली की आवाज पर जुटे लोगों ने स्वर्ण व्यवसाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी दिलीप का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

5 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

7 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

8 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

8 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

8 घंटे ago