INDIA गठबंधन ने बनाई 13 सदस्यों की समन्वय समिति: तेजस्वी यादव, शरद पवार और स्टालिन समेत ये नेता होंगे शामिल

विपक्षी महागठबंधन INDIA की मीटिंग में 13 सदस्यों की समन्वय समिति के गठन का फैसला लिया गया है। इस समिति में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, एनसीपी के शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। इसके अलावा उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन और तेजस्वी यादव भी इसका हिस्सा होंगे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150