समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

भर्ती परीक्षा में गणित के 23 सवाल 5 सेकंड में सॉल्व कर दिए, UP पुलिस में SI बनने जा रहा था, अब जेल जाएगा

उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में ‘ज्यादा चालाकी’ एक जालसाज को उस समय भारी पड़ गई जब अभ्यर्थी ने चंद सेकंड में कठीन सवालों को पढ़ा, समझा और हल कर दिया. ऑनलाइन परीक्षा में भर्ती बोर्ड ने शामली के एक युवक पर FIR दर्ज हुई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से जांच के बाद शामली के इस युवक पर लखनऊ के हुसैनगंज थाने में केस दर्ज किया गया है.

चंद सेकंड में सॉल्व किए कठीन सवाल, अब FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा की कॉपियां चेक की जा रही हैं. इसी दौरान शामली के बावरी क्षेत्र के रहने वाले अक्षय मलिक की जालसाजी सामने आई है. इस युवक ने 10 से 15 सेकंड में कठिन से कठिन सवालों को पढ़ा समझा और हल कर दिया. भर्ती बोर्ड की तरफ से लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में अक्षय मलिक पर जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

IMG 20220723 WA0098

ऐसे हुआ जालसाजी का खुलासा

दरअसल, बोर्ड candidate response log और candidate performance report चेक कर रहा था. चेकिंग के दौरान पता चला कि अक्षय मलिक ने Numerical and mental ability test के  40 सवालों में 29 सवालों के सही जवाब दिया है. इन जवाबों को देने के लिए उसने कुल 4 मिनट 32 सेकेंड का वक्त लगाया है जिसमें सवाल को पढ़ना समझना और जवाब देना भी शामिल था. अक्षय ने इन सवालों को हल करने के लिए 9 सेकंड का वक्त लिया. गणित के 23 सवालों का जवाब देने के लिए 5 सेकंड और उससे भी कम वक्त लिया. 8 सवालों का जवाब 10 सेकंड से कम वक्त में दिया. 3 सवालों के जवाब 15 सेकंड में दिए और 6 सवालों के जवाब 15 सेकंड से कम वक्त में दिए. इसके साथ ही mental aptitude intelligence test of reasoning  इतना ही नहीं मेंटल एटीट्यूड के प्रश्नपत्र में कुल 40 सवालों में 30 सही जवाब दिए, जिसमें कुल 9 मिनट और 37 सेकंड का वक्त लगा. कुछ सवालों के जवाब तो 2 से 4 सेकंड में ही दे दिए.

IMG 20220728 WA0089

भर्ती बोर्ड ने इस मामले पर candidate response log यानी जब अक्षय मलिक ने ऑनलाइन एग्जाम के लिए सवाल को खोला और हल कर दिया, वह टाइम और परफारमेंस रिपोर्ट को परखने के बाद उसकी धोखाधड़ी को पकड़ा है. क्योंकि भर्ती बोर्ड का मानना है कि इतने कम समय में मेधावी अभ्यर्थी भी सवाल को हल नहीं कर सकते. सवालों को हल करने के लिए गैर कानूनी साधनों का इस्तेमाल किया गया है. इस पर भर्ती बोर्ड की तरफ से अक्षय मलिक पर लखनऊ के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

IMG 20221203 WA0079 01

IMG 20221130 WA0095Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Post 183