समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

बेटी के जन्म से पहले IITian ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, कहा- पैसे से ज्यादा जरूरी है बच्चे की देखभाल

अक्सर लोग हाई सैलरी जॉब की तलाश में रहते हैं. इसके लिए ना जाने उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ती है.ताकि उनके हाथों से कहीं हाई सैलेरी वाली जॉब हाथ से न निकल जाए. लेकिन इन दिनों एक ऐसे पिता की कहानी सामने आई है. जिसने अपने नवजात शिशु की देखभाल के लिए अपनी लाखों की नौकरी छोड़ दी.ताकि वह अपने नवजात शिशु के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सके और तो और सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यहा है कि उन्हें लगता एक तरह से करियर में उनका प्रमोशन है.

हम बात कर रहे हैं आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई करने वाले अंकित जोशी जिनके पास अभी के समय में वो कुछ है जो एक सफल आदमी के पास होना चाहिए एक कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे. अपने इस फैसले के बारे में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म से कुछ दिन पहले ही अपनी हाई सैलेरी वाली नौकरी छोड़ दी..मुझे पता है कि मेरा यह फैसला दुनिया को अजीब लग रहा होगा लेकिन मेरे लिए यह किसी प्रोमोशन से कम नहीं है. इस दौरान लोगों ने मुझे चेतावनी दी थी कि आगे चीजें मुश्किल हो जाएंगी, लेकिन मेरी पत्नी ने फैसले का समर्थन किया.

IMG 20221030 WA0004

IMG 20220728 WA0089

अंकित बताते हैं कि जिस कंपनी में वह वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रहे थे वहां उनको काफी ज्यादा ट्रेवल करना पड़ता था. ये एक ऐसी चीज थी कि जो वह अपनी बेटी के जन्म के बाद करने को तैयार नहीं थे इसलिए मैंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया.’ अपने इंटरव्यू के दौरान जोशी ने यह भी बताया कि कंपनी ने उन्हें सप्ताह भर की पैटरनिटी लीव भी दी लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं था और मैं इससे ज्यादा कंपनी से उम्मीद नहीं कर सकते थे क्योंकि उन्होंने कुछ महीने पहले ही सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर एक नयी जॉब शुरू की थी.

IMG 20221115 WA0005 01

अपनी नौकरी छोड़ने के बाद से, जोशी ने अपना समय स्पीति की देखभाल के लिए समर्पित किया है. जब उनसे पूछा गया कि बेटी का नाम ऐसा नाम इसलिए रखा क्योंकि उन्होंने और उनकी पत्नी ने स्पीति घाटी की यात्रा के बाद फैसला किया कि वे अपनी बेटी का नाम इस शानदार जगह के नाम पर रखेंगे. आगे नौकरी को लेकर अंकित का कहना है कि कुछ महीनों के बाद नई नौकरियों के लिए आवेदन करना शुरू कर देंगे.

JPCS3 01IMG 20221117 WA0070 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01Post 183