Bihar

AC-किचन-ट्रीटेड वॉटर से लेकर हाई-क्वालिटी लाइटिंग तक, विधायकों के लिए बने नए 5-स्टार बंगले में क्या-क्या है खास

18वीं बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले पटना में विधायकों और मंत्रियों के आवास को लेकर बड़ी तैयारी की गई है. 20 नवंबर को आयोजित शपथ समारोह के साथ ही नई सरकार का कार्यकाल शुरू होगा. लेकिन उससे पहले माननीयों के लिए तैयार किए गए 246 आधुनिक बंगलों की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है. ये बंगले न सिर्फ आकार-प्रकार में बड़े हैं, बल्कि 5-स्टार होटल जैसी सुविधाओं से भी पूरी तरह लैस हैं.

4300 स्क्वायर फीट का डुप्लेक्स, कीमत करीब एक करोड़

हर विधायक के लिए बनाए गए इन डुप्लेक्स बंगलों का कारपेट एरिया 4300 स्क्वायर फीट है. एक बंगले पर लगभग एक करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. यदि आम नागरिक इसी लोकेशन पर किराये पर रहना चाहे, तो न्यूनतम लागत 50 हजार रुपए महीने से कम नहीं होगी. सरकार ने इन आवासों को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं के साथ डिजाइन कराया है, जिसमें हर फ्लोर पर विशेष वास्तु और सुविधा का ध्यान रखा गया है.

मंत्रियों के लिए अलग से 20 सेट बंगले

विधायकों के लिए 246 बंगले तैयार किए गए हैं. जबकि सभी मंत्रियों के लिए 20 विशेष बंगले गर्दनीबाग क्षेत्र में अलग से बनाए गए हैं. इनमें तीन बंगले- ट्रांजिट 01, 02 और 03 रिजर्व रखे गए हैं ताकि इमरजेंसी में तुरंत आवास मुहैया कराया जा सके.

आर-ब्लॉक के आसपास बसा पूरा ‘विधायक नगर’

सभी बंगले पटना के आर-ब्लॉक और आसपास के इलाके में फैले हुए हैं. 158 बंगले सर्किट हाउस के पीछे बने हैं, जबकि बाकी परिसर बीजेपी कार्यालय और हाईकोर्ट के आसपास स्थित हैं. हर बंगले में खूबसूरत लाइटिंग, वृहद खिड़कियां, जालीदार खिड़कियां और आकर्षक इंटीरियर बनाए गए हैं.

बंगले की संरचना, जानिए तीन मंजिलों की पूरी कहानी
  • ग्राउंड फ्लोर
  • गेस्ट रूम
  • ऑफिस रूम
  • पीए का रूम
  • डाइनिंग रूम
  • किचन + मिनी किचन
  • बड़ा हॉल
  • दो टॉयलेट और एक बाथरूम

यह फ्लोर मुख्य रूप से आने वाले लोगों के स्वागत और दफ्तरनुमा गतिविधियों के लिए डिजाइन किया गया है.

फर्स्ट फ्लोर

  • दो बेडरूम
  • एक मास्टर बेडरूम
  • पूजा रूम
  • तीनों बेडरूम से जुड़ा ड्रेसिंग और बाथरूम
  • ओपन टेरेस
  • बालकनी
  • फैमिली लाउंज

सेकेंड फ्लोर

  • दो छोटे रूम
  • छोटा किचन
  • टॉयलेट और बाथरूम
  • छत पर दो पानी की टंकियां और लोहे की सीढ़ियां
पानी, बिजली और सुरक्षा- हर सुविधा हाई-टेक

बंगले में 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. हर परिसर में 20 हजार लीटर का भूमिगत जलाशय बनाया गया है और बरसाती पानी के निकासी की अलग व्यवस्था है. बिजली की बात करें तो हर बंगले में थ्री-फेज कनेक्शन, 2500 यूनिट मुफ्त बिजली, दो स्प्लिट AC, 17 पंखे, 53 LED बल्ब, मॉड्यूलर किचन और हाई-क्वालिटी लाइटिंग दी गई है.

83 स्टूडियो अपार्टमेंट और कम्युनिटी जोन भी तैयार

दरोगा राय पथ में छह मंजिला हॉस्टल भी बन रहा है, जिसमें 83 स्टूडियो अपार्टमेंट होंगे. इन अपार्टमेंट्स में बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम और मिनी किचन शामिल होगा. इसके अलावा कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, कैंटीन और कम्युनिटी सेंटर भी विकसित किए जा रहे हैं. बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार विधायकों के लिए इतनी बड़े पैमाने पर आधुनिक आवास तैयार किए गए हैं.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…

2 घंटे ago

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…

3 घंटे ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

5 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

7 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

9 घंटे ago