Bihar

बिहार में दारोगा ह’त्याकांड का खुलासा: दो महिला सहित 7 गिरफ्तार, नर्तकी के पति ने रचा षड्यंत्र

बिहार के सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार की 29, अक्टूबर 2025 की रात गला रेतकर की गई बेरहमी भरी हत्या ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया. पुलिस अधीक्षक सिवान के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष जांच दल (SIT) ने मात्र दो दिनों में मामले का उद्भेदन कर लिया है.

दारोगा की हत्या में शामिल 7 गिरफ्तार:

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज के नेतृत्व में SIT टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचनाओं के आधार पर टीम ने अथक प्रयास कर 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी ने अपराध कबूल कर लिया.

नर्तकी के पति का षड्यंत्र:

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि ग्राम सिरसाव नवकाटोला में पिंटू कुमार के मकान में ठहरने वाली नर्तकी दल की एक महिला से मृतक ASI का मोबाइल पर संपर्क था. इसे देखकर नर्तकी का पति इमरान अंसारी भड़क उठा. दीपावली के दिन इमरान, राहुल कुमार और ASI के बीच झड़प हुई थी.

सुनियोजित हत्या की क्रूर वारदात:

ईर्ष्या से आक्रोशित इमरान अंसारी ने राहुल कुमार और अन्य साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. ASI को प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाया गया और सिरसाव के अरहड़ खेत में ले जाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. शव की बेरहमी ने पुलिस को भी चौंका दिया.

नेपाल से लेकर सिवान तक फैला अपराधी नेटवर्क:

गिरफ्तार अभियुक्तों में दो नेपाल के निवासी हैं. इमरान अंसारी (नेपालगंज) और समीर इद्रीशी (बाके). शेष तीन सिवान जिले के हैं. राहुल कुमार यादव (पिपरा), रंजन कुमार श्रीवास्तव (इनौली) और संदीप सिंह (पसनौली सागर). कुल 7 अभियुक्त पकड़े गए हैं.

मृतक के सामान बरामद, मुकदमा दर्ज:

पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट बरामद कर लिया. परिजनों के आवेदन पर दरौंदा थाने में कांड संख्या 517/25 दर्ज किया गया. धाराएं – 103(1)/238/61(2)/3(5) बीएनएस और 3(2)(1) एससी/एसटी एक्ट लगाई गई.

छापेमारी में जुटी पूरी पुलिस मशीनरी:

छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज, थानाध्यक्ष दरौंदा, एसटीएफ टीम और जिला आसूचना इकाई के सदस्य शामिल रहे. विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्तों को दबोचा गया. बाकी फरारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चल रहा है. सिवान पुलिस ने स्पष्ट किया कि जघन्य अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

8 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

10 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

10 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

19 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

20 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

20 घंटे ago