Bihar

महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल की कवायद तेज, अशोक गहलोत ने की लालू और तेजस्वी से मुलाकात; कल संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते-होते महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर खींचतान तेज हो गई. आखिरी समय तक कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते करीब दर्जनभर सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं. इस असमंजस को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू कर दी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार प्रभारी पर्यवेक्षक अशोक गहलोत शनिवार को पटना पहुंचे. उन्होंने पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली, जिसमें सीट विवाद, प्रचार रणनीति और आगे की साझा गतिविधियों पर चर्चा हुई. इसके बाद गहलोत, तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे. लालू-तेजस्वी और गहलोत की यह मुलाकात लगभग आधे घंटे चली.

बैठक के बाद बाहर निकलते हुए अशोक गहलोत ने कहा, “महागठबंधन में कोई झगड़ा नहीं है. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतकर आएंगे. कुछ सीटों पर स्थानीय समीकरणों की वजह से हल्की-फुल्की दिक्कत है, जिसे सुलझा लिया जाएगा. 4 से 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट संभव है, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है.”

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “आज AICC बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से बहुत सकारात्मक बातचीत हुई. बिहार में INDIA गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. कल होने वाली महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी बातें साफ कर दी जाएंगी.”

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि “महागठबंधन में फूट डालने और भ्रम फैलाने के लिए भाजपा ने प्रायोजित कैंपेन चलाया है. मीडिया में ऐसा माहौल बनाया गया मानो महागठबंधन टूटने की कगार पर है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है.”

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से केवल 5 से 7 सीटों पर स्थानीय परिस्थितियों के कारण फ्रेंडली फाइट की स्थिति बनी है. उन्होंने कहा, “यह बहुत ही छोटी संख्या है, लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. असलियत यह है कि सभी दल एकजुट हैं और जनता में बीजेपी के खिलाफ मजबूत माहौल है.”

गहलोत ने अपने बयान में कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने दावा किया कि INDIA गठबंधन प्रदेश और देश के हित में काम करेगा. कांग्रेस और आरजेडी दोनों पार्टियां एक साझा प्रचार अभियान चलाने की तैयारी में हैं ताकि जनता के बीच एकजुटता का संदेश दिया जा सके.

Avinash Roy

Recent Posts

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

12 मिनट ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

27 मिनट ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

2 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

4 घंटे ago

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

6 घंटे ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

6 घंटे ago