बिहार में एक ओर जहां उम्मीदवार टिकट लेने के लिए परेशान हैं वहीं एक नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने एक ही सीट से दो पार्टियों के टिकट पर नामांकन कर दिया है। सबसे मजेदार बात यह है कि दोनों ही पार्टियों का आपस में गठबंधन है। नेता का नाम नबीन कुमार है जोकि आलमनगर विधानसभा से आरजेडी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) दोनों के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया है। यानी उम्मीदवार एक और दो दलों का अलग-अलग प्रत्याशी….।
आरजेडी और वीआईपी से फाइल किया नामांकन
चुनाव आयोग की वेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के आलमनगर में नवीन कुमार निषाद ने आरजेडी और वीआईपी दोनों से सिंबल लेकर दो नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। इलाके में इसकी चर्चा चोरों पर है।
आलमनगर से नवीन कुमार वीआईपी के आधिकारिक उम्मीदवार
सबसे बड़ी बात यह है कि नवीन निषाद को मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल, महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत यह सीट वीआईपी के खाते में चली गई है। इसलिए नवीन कुमार आरेजडी के सिंबल का नॉमिनेशन वापस लेंगे और वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
नेताजी ने दोनों पार्टियों से लिया टिकट
जानकारी के मुताबिक, नवीन कुमार ने सबसे पहले आरजेडी का टिकट हासिल किया। सीट बंटवारे में वीआईपी के खाते में सीट जाते देखा तो मुकेश सहनी से भी टिकट ले लिया। इस तरह उन्होंने दो पार्टियों से एक ही सीट के लिए टिकट हासिल कर लिया। दरअसल, आलमनगर से आरजेडी अपना उम्मीदवार उतारना चाह रही थी। लेकिन अंतिम समय में सीट बंटवारे के दौरान यह मुकेश सहनी की पार्टी के खाते में चली गई।
बता दें कि नवीन कुमार निषाद ने इसी सीट से 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें करीब 74 हजार वोट मिले थे लेकिन जेडीयू उम्मीदवार नरेंद्र नारायण यादव से चुनाव हार गए थे। नरेंद्र इस बार भी जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…