समस्तीपुर/सरायरंजन : मुसरीघरारी में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से सरायरंजन एवं अनुमंडल के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। मौके पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए हमेशा से संवेदनशील रही है। इस योजना के तहत, गरीब परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी, जिससे उनके घरों में रोशनी आएगी और उनके जीवन में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अगर किसी उपभोक्ता की बिजली खपत 125 यूनिट से अधिक है, तो भी हमारी सरकार उन्हें सब्सिडी प्रदान करेगी।
हमारा उद्देश्य है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली की सुविधा सुलभ और सस्ती दर पर मिले। इस योजना से पूरे बिहार में लगभग 1 करोड़ 87 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा, जो कुल घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या का लगभग 90% है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
इसके अलावा, हमें सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिससे हमारी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी और पर्यावरण पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बिहार सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। डीडीसी शैलजा पांडे ने कहा कि बिजली व सौर ऊर्जा हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मंत्री व डीएम का स्वागत किया और योजना के शुभारंभ पर खुशी जताई।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…