Bihar

बिहार DGP का बड़ा खुलासा! 150 आर्म्स दुकानदार पर अपराधियों को गोली सप्लाई करने का शक, शुरू होगा ऑपरेशन

बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अब चौतरफा मोर्चा खोल दिया है. हाफ एनकाउंटर, संपत्ति जब्ती और तस्करों पर कार्रवाई के बाद अब निशाने पर हैं अवैध हथियार बनाने वाले, उनके सप्लायर और वो आर्म्स दुकानदार जो अपराधियों को गोलियां उपलब्ध करा रहे हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि बिहार में करीब 150 आर्म्स दुकानदार ऐसे हैं, जिनकी संलिप्तता अपराधियों को गोलियां सप्लाई करने में पाई गई है.

150 आर्म्स दुकानदार पर शक, साक्ष्य मिले

DGP विनय कुमार ने बताया कि कई जिलों से पुख्ता साक्ष्य मिले हैं कि कुछ आर्म्स धारक हर साल सैकड़ों गोलियां खरीदते हैं और फिर उन्हें अपराधियों को बेच देते हैं. अब तक इस पर कोई जांच-प्रक्रिया नहीं होती थी, जिसके कारण ऐसे लोग बेखौफ कारोबार कर रहे थे. अब बिहार पुलिस इनका सत्यापन करेगी और जिनके पास खरीदी गई गोलियों का सही हिसाब नहीं होगा, उनके लाइसेंस रद्द करवाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

मृत व्यक्तियों के लाइसेंस का हो रहा दुरुपयोग

DGP ने एक और गंभीर मामला उजागर किया. उनके अनुसार, कुछ दुकानदार मृत व्यक्तियों के लाइसेंस नंबर का इस्तेमाल कर गोलियां उठाते हैं और फिर इन्हें अपराधियों तक पहुंचाते हैं. पूर्णिया और खगड़िया में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है और जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अवैध मिनी गन फैक्ट्री का नेटवर्क फैला

पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री मुंगेर तक सीमित थी, लेकिन अब यह कारोबार कई जिलों में फैल चुका है. DGP के अनुसार, बिहार पुलिस लगभग हर दिन किसी न किसी जिले में इन फैक्ट्रियों का खुलासा कर रही है. हाल ही में मोहनिया और नालंदा में बड़े पैमाने पर गोलियों की बरामदगी हुई है, जिसमें हजारों राउंड जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किए.

हालिया बरामदगी के आंकड़े

पिछले दिनों हुई कार्रवाई में पुलिस ने बरामद किए. AK-47 – 2, इंसास – 1, कार्बाइन – 3, SLR – 3, राइफल – 5, देसी पिस्टल/कट्टा – 175, अवैध अर्धनिर्मित हथियार – 52, मैगज़ीन–82, मिनी गन फैक्ट्री–8, जिंदा कारतूस–7,688, खाली खोखे–130.

अपराध की जड़ पर प्रहार

बिहार पुलिस के मुताबिक, हत्या, लूट, बैंक डकैती और पुलिस पर हमले जैसे अपराध हथियार और गोलियों के बल पर ही अंजाम दिए जाते हैं. इसलिए अब पुलिस ने न सिर्फ अपराधियों बल्कि उनके हथियार आपूर्ति नेटवर्क को भी खत्म करने का अभियान तेज कर दिया है. DGP ने कहा, हमारा लक्ष्य साफ है अपराधियों की रीढ़ तोड़नी है. अवैध हथियार बनाने वालों, तस्करों और अपराधियों को गोली सप्लाई करने वालों को हर हाल में जेल भेजा जाएगा.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

6 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

7 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

7 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

8 घंटे ago

समस्तीपुर के इस अनोखे पाठशाला में बच्चों को मिला ‘तिरंगा वाला पौधा’, देशभक्ति और पर्यावरण का मिला संदेश

समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…

17 घंटे ago

वो शख्स जो कभी नहीं हुआ सत्ता से बाहर, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार ने जमाई ऐसी धाक

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…

18 घंटे ago