जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने PK को बताया CM फेस; बोले- पीएम मोदी जुमलेबाज, अब देश में ब्लड की जगह सिंदूर बैंक बनाए
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बेगूसराय में प्रशांत किशोर को सीएम फेस बताया है। इन्होंने कहा है कि ये जनता तय करेगी, लेकिन हमारे दिल में तो प्रशांत किशोर सबसे आगे है। पप्पू सिंह ने ये तंज कसते हुए कहा कि देश के सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के बदले सिंदूर बैंक बनाना होगा।
सभी मेडिकल कॉलेज को कहना पड़ेगा कि ब्लड बैंक के बदले सिंदूर बैंक बनाएं। अब सब चाहेंगे कि हम सबके रगों में सिंदूर दौड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जुमला बाजी है, इसका कोई मतलब नहीं है। उनको देश को जवाब देना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि देश की सेना ने जिस बहादुरी से पाकिस्तान के दांत खट्टे किए, इसका श्रेय मोदी को नहीं देश की सेना को जाता है। मोदी देशवासियों को जवाब दें कि पहलगाम की घटना कैसे घटी, सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। सेना तो किसी भी समय अपने जान पर खेल कर देश को बचाएगा ही। सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक, कैसे हो गई है।
कोई भी पार्टी हमारे लिए चुनौती नहीं
विधानसभा चुनाव में चुनौती के सवाल पर उदय सिंह ने कहा कि हम लोग किसी पार्टी को चुनौती नहीं मान रहे हैं। एक ही चुनौती है कि बिहार की जनता के मन में जो बदलाव है, उस संदेश को कितनी जल्दी और कितनी दूर तक अपने लोगों के बीच पहुंचा सकते हैं। हमारी लड़ाई एनडीए, यूपीए, बीजेपी या आरजेडी से नहीं है, हमारी किसी से लड़ाई नहीं है।
हम किसी से लड़ने नहीं आए हैं, बिहार की जनता के साथ मिलकर बिहार में बदलाव करने के लिए आए हैं। हमारी पूरी कोशिश, हमारा पूरा श्रम इसी में लगेगा कि गांव-गांव जाकर, जन-जन तक अपनी बात, जन सुराज की बात कैसे पहुंचा दें। देखना होगा कि जिस तरह से प्रशांत किशोर दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जहां तक संभव हो सकेगा।
भ्रष्ट अफसर नहीं चाहते कि सच्चाई खुले
प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा जाने से रोकने को उदय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को पता ही नहीं है कि क्या हो गया। जो भ्रष्ट अफसर है, वह नहीं चाहते थे कि सच्चाई खुले। इसलिए प्रशांत किशोर को जाने से रोका गया।
नीतीश कुमार की यह स्थिति नहीं है कि पता हो कि कौन कहां जाना चाहता है। भ्रष्ट पदाधिकारी का सारा दोष है जो नहीं चाहते थे कि उनका पर्दाफाश हो।
अल्पसंख्यक ही नहीं, बिहार में कोई ऐसी जाति, कोई ऐसा समाज, कोई ऐसा वर्ग, कोई ऐसा जेंडर नहीं है, जिसको जन सुराज में जगह नहीं है।
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर रखना चाहिए था अंकुश
सीमांचल से बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने संबंधी गृह मंत्रालय के आदेश पर उन्होंने कहा कि यह कहते-कहते दशकों हो गए। हालत हो गई कि जो बांग्लादेश हमारा मित्र था, उसने हिंदुस्तान के लोगों के साथ चिढ़ पाल लिया है। हमें अंकुश रखना चाहिए था।
जन सुराज में सीएम फेस के सवाल पर उदय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, जनता यह तय करेगी। जनता जब एमएलए बनाएगी, उसके बाद सीएम बनाने की बात होगी। तब जो चुनकर आएंगे, वह तय करेंगे। आज की तारीख में प्रशांत किशोर सबसे आगे हैं। हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे, गठबंधन को मैं ठग बंधन कहता हूं।