तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, बेटे के साथ पोस्ट की तस्वीर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर पर मंगलवार का दिन खुशियां लेकर आया. तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. तेजस्वी यादव ने बेटे के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी बहू से मुलाकात करने के लिए एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंचे थे.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी देते हुए लिखा, “गुड मॉर्निंग, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान.”
2023 में पहली बार पिता बने थे तेजस्वी
तेजस्वी यादव 2023 में पहली बार एक बेटी के पिता बने थे. उनकी बेटी का नाम कात्यायनी है. तेजस्वी यादव की दिल्ली में राजश्री के साथ 2021 में शादी हुई थी.