राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर ‘ग्रहण’, प्रशासन ने कार्यक्रम की परमिशन देने से किया इनकार
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 15 मई को प्रस्तावित दरभंगा दौरे पर ग्रहण लग सकता है। दरअसल कल होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी मदारपुर स्थित आम्बेडकर छात्रावास के प्रांगण में दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे।
राहुल का ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे निर्धारित है। इस कार्यक्रम में अलग-अलग संस्थानों के दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनका चन कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं का पास बनाया गया है।
इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि राहुल गांधी के दरभंगा आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दौरा सिर्फ छात्राओं के साथ संवाद स्थापित करने का कार्यक्रम है। लेकिन अब जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।