समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

राजगीर में CM नीतीश के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, हवा में उड़े टीन शेड

IMG 20241130 WA0079

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अपने गृह जिले नालंदा के राजगीर पहुंचे, जहां उन्होंने राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब सीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के समय वहां मौजूद दो टीन शेड तेज हवा में उड़ने लगे.

हेलिकॉप्टर के उतरते ही बने तेज हवा के दबाव से दो टीन शेड अचानक हवा में उछल गए और कुछ दूरी तक उड़ते चले गए. गनीमत यह रही कि ये टीन शेड मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर से नहीं टकराए, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों की सांसें कुछ देर के लिए थम सी गईं.

IMG 20250420 WA0005paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इस घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई

हालांकि इस घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई और मुख्यमंत्री सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित भी किया.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि वीवीआईपी लैंडिंग ज़ोन के आसपास इस तरह की हल्की संरचनाएं होना खतरनाक साबित हो सकता है. प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए आवश्यक एहतियात बरतने की बात कही है.

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02