राजधानी पटना में ऑटो छोड़ने के लिये ASI साहब ने 10 हजार नजराना लेकर आवास पर बुलाया था, निगरानी ने रंगेहाथ पकड़ा
विशेष निगरानी इकाई ने पटना में एक कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर सहायक अवर निरीक्षक को 10,000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सहायक अवर निरीक्षक का नाम अभिनंदन बताया जा रहा है। रोहित कुमार पीतांबर, जो कि फतुहा के निवासी हैं, उन्होंने विशेष निगरानी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक जांच के दौरान दीदारगंज थाने ने उसका ऑटो रिक्शा पकड़ लिया गया था।
ऑटो रिक्शा छोड़ने को मांग रहे थे रिश्वत
सहायक अवर निरीक्षक अभिनंदन बार-बार इस बात का दबाव बना रहे थे कि जब तक ₹10000 लेकर नहीं आओगे, ऑटो रिक्शा नहीं छोड़ेंगे।
विशेष निगरानी इकाई को यह शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद जांच एजेंसी ने डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक धावा दल बनाया।
विशेष निगरानी इकाई को यह शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद जांच एजेंसी ने डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक धावा दल बनाया।
शिकायतकर्ता रोहित कुमार को अवर निरीक्षक के पास 10,000 की रकम के साथ भेजा गया। आज जब आरोपित अवर निरीक्षक अपने आवास पर ₹10000 की रिश्वत ले रहा था, उसी वक्त जांच एजेंसी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद उसे विशेष निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा।