समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में मठ-मंदिरों पर अतिक्रमण रुकेगा, जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार में मठ और मंदिर की जमीन का रिकॉर्ड अब आम आदमी भी देख सकेंगे। मठ और मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण रुकेगा। साथ ही इसे गलत तरीके से बेचे जाने के मामलों पर भी ब्रेक लगेगा। मठ-मंदिर की जमीन का ब्योरा ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल तैयार किया जाएगा। किस मठ और मंदिर के पास कितनी जमीन है। संबंधित मठ-मंदिर की जमीन कहां-कहां है। जमीन की चौहद्दी सहित पूरा आंकड़ा पोर्टल पर अपलोड होगा।

इस पोर्टल को बनाने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विधि विभाग से सहमति मांगी है। पोर्टल पर जिलेवार प्रत्येक मठ-मंदिर का आंकड़ा अपलोड किया जाएगा। इसमें अलग-अलग कॉलम में सभी प्रकार के आंकड़े होंगे। मठ-मंदिर की जमीन किसके नाम से है। मठ-मंदिर के पुजारी या सेवादार भी इस जमीन का गलत उपयोग नहीं कर सकेंगे। इस जमीन की पूरी निगरानी होगी। यह जमीन स्थानीय प्रशासन को जमीन की सुरक्षा का जिम्मा होगा। अभी मठ-मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण और गलत तरीके से बेचने का मामला सामने आ रहे हैं।

HOLY MISSION 20x10 2 pc copy page 0001 1

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

सरकार ने मंदिरों, मठों और ट्रस्टों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। इसकी अचल संपत्तियों का विवरण बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) को देना जरूरी है। राज्यभर में अभी छोटे-बड़े 5777 मठ-मंदिर हैं। इनके पास कुल 28 हजार 672 एकड़ जमीन हैं। राज्य भर में पंजीकृत 2499 मठ-मंदिरों के पास कुल 18 हजार 456 एकड़ जमीन हैं। गैर पंजीकृत 2512 मठ मंदिरों के पास 4 हजार 321 एकड़ जमीन है।

IMG 20240904 WA0139

मोतिहारी में सबसे अधिक 5874 एकड़ जमीन 137 मठ-मंदिरों के पास है। मधुबनी में 163 मठ-मंदिरों के पास 2385 एकड़ जमीन है। सीतामढ़ी में 122 मठ-मंदिर के पास 2025 एकड़ जमीन है। इसके बाद कैमूर में 329 मठ-मंदिर की 1469 एकड़ और दरभंगा में 570 मठ-मंदिर के पास 1359 एकड़ जमीन हैं। बिहार हिंदू धार्मिक ट्रस्ट अधिनियम, 1950 के अनुसार, राज्य में सभी सार्वजनिक मंदिरों/मठों, ट्रस्टों और धर्मशालाओं को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20241218 WA0041

IMG 20250330 WA0081

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150