बिहार में ये क्या हो रहा है? नित्यानंद राय के भांजों में गोलीबारी के बाद अब इस केंद्रीय मंत्री के मामा को मारी गोली
बिहार में मार्च के महीने अपराध की घटना में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है. बिहार में आम लोगों से लेकर पुलिस पर भी हमले हो रहे हैं. वहीं मंत्री-सांसद के रिश्तेदारों पर भी हमले हो जा रहे हैं. गुरुवार को बिहार के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या का दी गयी. वहीं अब बिहार के एक और केंद्रीय राज्य मंत्री के मामा को आरपाधियों ने गोली मार दी है. बेगूसराय में अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा को गोली मार दी है. वहीं गोली लगने पर मंत्री के मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान कुंभी गांव के रहने वाले मलिक साहनी के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में घायल मालिक साहनी ने बताया है कि बीती रात अपने दुकान पर थे, जब दुकान बंद कर लौट रहे थे तभी हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया.
विवाद के बाद अपराधियों ने मारी गोली
फायरिंग करने के दौरान एक गोली पैर में लग गई. गोली लगते ही मलिक साहनी बेहोश होकर वहीं पर गिर गए और अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. हालांकि इस संबंध में घायल मलिक साहनी ने बताया है कि पिछले दिन मेरे पुत्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
राजभूषण निषाद के मामा हैं मलिक साहनी
इस घटना की सूचना जैसे ही चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को लगी तो मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल से कई गोली का खोखा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मलिक साहनी केंद्रीय राज्य मंत्री साहब मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा हैं. हालांकि जिस तरीके से अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारी गई है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का इकबाल अपराधियों के बीच खत्म हो चुका है.