‘तेजस्वी यादव ही होंगे महागठबंधन का चेहरा…’, बिहार चुनाव से पहले सामने आई कांग्रेस की अंतर्कलह!
बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से अंतर्कलह सामने आई है. अब तेजस्वी यादव को लेकर पार्टी दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार (25 मार्च) को राजद के साथ गठबंधन पर सस्पेंस समाप्त कर दिया. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा है कि बिहार में राजद के साथ मिलकर ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे, इस पर कांग्रेस पार्टी में ही घमासान छिड़ गया है.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के मुताबिक, इसका फैसला बाद में बैठक के बाद लिया जाएगा. जबकि बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी यादव को ही चेहरा बताया है.
अखिलेश प्रसाद ने साफ कहा कि इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है कि बिहार में तेजस्वी यादव ही INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजद बिहार की बड़ी पार्टी है और जाहिर सी बात है कि वह सीटें भी ज्यादा लाएगी. ऐसे में तेजस्वी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पिछले चुनावों में भी तेजस्वी के नाम की सहमति बनी थी. उन्होंने एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान यह बातें कहीं और इस इंटरव्यू को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर भी किया.
इसी मुद्दे पर कांग्रेस के दो विधायक भी आपस में भिड़ गए. भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तय नहीं है. समय आने पर तय हो जाएगा. महागठबंधन में राजद और कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है. उधर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने तो तेजस्वी के समर्थन में अपनी पार्टी के खिलाफ ही बिगुल फूंक दिया है. मुन्ना तिवारी ने कहा कि तेजस्वी महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे हैं. बिहार प्रभारी के आने से पहले यह तय हो चुका है कि कौन बिहार में महागठबंधन का चेहरा है. तेजस्वी को छोड़कर और कोई नहीं.