समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

धांधली हुई है… BPSC अभ्यार्थियों के समर्थन में फिर से सड़क पर उतरे खान सर, सरकार को दे डाली चेतावनी

IMG 20241130 WA0079

पटना में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के खिलाफ हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग का समर्थन करते हुए जाने-माने शिक्षक खान सर भी छात्रों के आंदोलन में शामिल हो गए हैं. सोमवार को भारी संख्या में अभ्यर्थियों का हुजूम मुसल्लहपुरहाट से गर्दनीबाग धरना स्थल के लिए निकला है. अभ्यर्थियों के इस हुजूम के साथ शिक्षक खान सर भी मौजूद हैं. खान सर अब खुलकर छात्रों के आंदोलन में कूद पड़े हैं और परीक्षा में धांधली के सबूत उनके पास होने का दावा किया है.

बता दें, पिछले कुछ महीनों से बीपीएससी परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली और अनियमितता हुई है. उन्होंने इस मामले की जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग की है. हालांकि, अभी तक सरकार या आयोग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

paid hero ad 20250215 123933 1 scaledIMG 20250125 WA0063

कई बार लाठीचार्ज 

आंदोलन के दौरान कई बार लाठीचार्ज हुआ, केस दर्ज हुए और कई छात्रों को जेल भी जाना पड़ा, लेकिन आंदोलन आज भी जारी है. खान सर ने 13 फरवरी को दावा किया था कि उन्हें बीपीएससी परीक्षा में धांधली के ठोस सबूत मिले हैं. उन्होंने बताया कि नवादा और गया के ट्रेजरी से परीक्षा के पेपर गायब थे, जिन्हें बाद में बापू परीक्षा केंद्र पर भेज दिया गया. ये पेपर कबाड़ में बिकने वाले थे, लेकिन 4 जनवरी को इन्हीं पेपरों का इस्तेमाल परीक्षा में किया गया, जिसके कारण परीक्षा परिणाम में भी हेरफेर देखने को मिला.

IMG 20250204 WA0010IMG 20240904 WA0139

खान सर ने किया बड़ा दावा

खान सर का दावा है कि उनके पास परीक्षा में धांधली का एक वीडियो भी है. उन्होंने इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जाने की बात कही है और उन्हें केस जीतने का पूरा भरोसा है. देखना होगा कि खान सर के आंदोलन में शामिल होने और मामले को अदालत में ले जाने के बाद क्या रुख होता है. फिलहाल, बीपीएससी परीक्षा को लेकर एक बार फिर पटना में शुरू हुए इस आंदोलन ने प्रशासन के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20241218 WA0041IMG 20250126 WA0106IMG 20230818 WA0018 02