बिहार में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत
बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर-सुल्तानगंज रेल लाइन पर एक भयानक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। गुरुवार सुबह ऋषिकुंड हाल्ट के पास गया-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। ये तीनों रत्नपुर गांव के रहने वाले थे और प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करके घर लौट रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है।
जमालपुर और सुल्तानगंज रेल लाइन पर हादसा
जमालपुर और सुल्तानगंज को जोड़ने वाली रेल लाइन पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ऋषिकुंड हाल्ट के पास गया से हावड़ा जा रही ट्रेन ने तीन लोगों को कुचल दिया। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तीनों रत्नपुर गांव के रहने वाले थे। वे प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान कर वापस अपने घर आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे तीनों!
प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी। हालांकि, रेलवे प्रशासन द्वारा पूरी जांच के बाद ही हादसे का सही कारण पता चल पाएगा। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतें। रेलवे ट्रैक पर चलने से बचें और हमेशा फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें।
मृतकों की हुई पहचान
▪️राम रुचि देवी ( 65 वर्ष)
▪️अमित कुमार (41 वर्ष)
▪️उषा देवी( 60 वर्ष)