Bihar

तेजस्वी 23 सीट पर सिमटेंगे? नीतीश का 2025 में 220 विधानसभा सीट जीतने का दावा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए 220 सीटें जीतेगा। 2010 में मिली 206 सीटों से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होने कहा कि 2005 से सभी क्षेत्रों में हम लोगों ने काम किया है। आगे भी काम करने की योजना तैयार की जा रही है। ये बात सीएम नीतीश ने विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में कही।

आज से बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है। इससे पहले एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई। जिसे नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए ये दावा किया। और कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव के चुनाव में एनडीए को मिलीं 206 सीटों के ज्यादा 220 सीटें एनडीए जीतेगा। और 2010 का रिकॉर्ड टूटेगा। आपको बता दें बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। नीतीश के इस दावे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या महागठबंधन 23 सीटों पर सिमट जाएगा। बिहार में महागठबंधन की अगुवाई तेजस्वी यादव कर रहे हैं। जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल शामिल है।

इससे पहले बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी 2010 में मिली सीटों के रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही थी। और पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जानी चाहिए। बीजेपी की इस बैठक में तीन हजार से ज्यादा पार्टी पदाधिकारी और सांसद, विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

बिहार में एनडीए प्रचंड जीत का दावा कर ही है। फि चाहे वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हों, या फिर जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार। विधानसभा चुनाव से पहले दावों की सियासत तेज हो गई है। वहीं विपक्ष भी जीत का दावा कर रहा है। आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल भी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 30 सीटें मिली थी। जबकि महागठंधन 9 सीटों पर जीतने में कामयाब रहा। जिसमें आरजेडी को 4, कांग्रेस को 3, लेफ्ट को 2 और पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जीतने में सफल रहे थे। वहीं एनडीए में बीजेपी और जेडीयू 12-12 सीटें, चिराग पासवान की लोजपा (आर) 5 और जीतन मांझी की हम को एक सीट मिली थी।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

2 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

4 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

4 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

4 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

5 घंटे ago