समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BAAP के बाद तेजस्वी ने बताया RJD का नया फुल फॉर्म; कहा R-राइट्स, J- जॉब्स, D- डेवलपमेंट

पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल की जन विश्वास रैली में के मंच पर महागठबंध के नेताओं की जमघट लगी। लालू प्रसाद यादव के अलावे राबड़ी देवी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, लेफ्ट पार्टी के डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस बीच तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का नया मतलब देश के लोगों को समझाया है। तेजस्वी ने आर, जे और डी की व्याख्या करते हुए पार्टी की विचारधारा का उल्लेख किया। अपने भाषण में तेजस्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर भी तंज कसा।

नीतीश कुमार की ओर इशारे के साथ तेजस्वी यादव ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि चाचा तो पलट गए फिर भी हमारे लिए आदरणीय हैं। इसी गांधी मैदान में राजनीतिक दलों की रैलियां होती हैं लेकिन यहीं हमने नौकरी और बहाली का रेला भी देखा। जो चाचा रहते थे कि बाप के यहां से पैसा लाएगा जो नौकरी देगा। उन्हीं के हाथों 17 महीनों में एक विभाग में 2 लाख नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटे गए। उन्होंने दावा किया कि इस राज्य में 10 लाख नौकरी की घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति तेजस्वी यादव है और लगभग 5 लाख जॉब दिए जा चुके हैं।

IMG 20231027 WA0021

पूर्व डिप्टी सीएम ने लोगों को आरजेडी का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि आर का मतलब होता है ‘राइट’, जे का मतलब ‘जॉब’ और डी का मतलब ‘डेवलपमेंट’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे जो भी कहते रहें लेकिन राजद का मतलब आपका अधिकार, आपके लिए नौकरी और राज्य का विकास है। हमारी पार्टी आपके विकास और उत्थान के लिए हमेशा लड़ती रहेगी।

IMG 20240212 WA0019IMG 20230604 105636 460

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोग राजद को MY की पार्टी बताते हैं लेकिन राजद सिर्फ MY ही नहीं बल्कि BAAP की भी पार्टी है। एक बार फिर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मुसलमान यादव की नहीं बल्कि बहुजन, आगड़े, आधी आबादी और गरीब जनता सबको साथ लेकर चलती है।

IMG 20230701 WA0080

गांधी मैदान से गर्जना करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के लोग हमारे कुछ विधायकों को इधर-उधर कर दें। लेकिन जनता को कहां से खरीदेंगे? उन्हें जनता जवाब देगी। कुछ लोगों ने डर के कारण तो कुछ ने लालच के कारण मोदी जी के आगे घुटने टेक दिए। लेकिन हमारे पिता लालू यादव ने कभी भाजपा के आगे झुकने का काम नहीं किया। उनके सामने बड़ी से बड़ी विपत्ति आई लेकिन कभी झुके नहीं बल्कि, आपके अधिकारों के लिए लड़ने का काम करते रहे।

IMG 20230728 WA0094 01

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी सब बात की गारंटी लेते हैं। लेकिन एक गारंटी ले सकते हैं कि हमारे चाचा नीतीश कुमार अब नहीं पलटेंगे। जब चाचा कह रहे थे कि अब परमानेंटली आपके साथ ही रहेंगे तो नरेंद्र मोदी जी हंस रहे थे।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20230818 WA0018 02