आरजेडी ने MLC उम्मीदवारों का नाम घोषित किया: एक भी सीट कांग्रेस को नहीं; राबड़ी समेत 4 कैंडिडेट्स आरजेडी और एक माले का
राजद ने आधिकारिक रूप से एमएलसी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दिकी, उर्मिला ठाकुर और फैसल अली को उम्मीदवार बनाया है. भाकपा माले के शशि यादव के नाम भी राजद ने घोषित किया है. इसके साथ ही यह भी जानकारी आ रही है कि कांग्रेस राजद विधायकों का समर्थन करेगी.
बता दें कि इस बार राजद ने दो महिला उम्मीदवार उतारे हैं. राबड़ी देवी और डॉ. उर्मिला ठाकुर. राबड़ी देवी का नाम पहले से तय था और उर्मिला ठाकुर को उतारकर राजद ने महिलाओं को संदेश देने की कोशिश की है.
कौन हैं उर्मिला ठाकुर
बता दें कि डॉ. उर्मिला ठाकुर अभी राजद में प्रदेश प्रवक्ता हैं. उर्मिला ठाकुर बेगूसराय की रहने वाली हैं. 4 साल पहले राजद ने उन्हें महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था. इस बार उन्हें विधान परिषद भेजा जा रहा है.वहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. और लगातार दो लोकसभा चुनाव हार चुके सिद्दीकी को 2020 के विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया 4 मार्च से ही शुरू हुई है और 21 मार्च को मतदान की तिथि निर्धारित है. इसमें महागठबंधन के हिस्से 5 सीटें आनी तय मानी जा रही हैं. इन पांच सीटों में से राजद के पास 3 सीटें रहेंगी. इन तीन सीटों में से राजद ने इस बार दो महिलाओं को MLC बनाने का निर्णय लिया है.