बिहार में अब नहीं चलेगी चिराग पासवान की मनमानी, NDA में शामिल हो सकते हैं मुकेश सहनी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों ही गठबंधन ‘वेट एंड वॉच’ की नीति पर काम कर रहा है। अभी तक किसी भी खेमा ने सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है। नीतीश कुमार के साथ आने से एनडीए के समीकरण बदल गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जीडीयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर आपसी सहमति बन गई है। हालांकि, चिराग पासवान ने मौन साध लिया है बीजेपी को अपना तेवर दिखा रहे हैं। इस सबके बीच जो खबर सामने आ रही है वह लोजपा (आर) के प्रमुख की परेशानी बढ़ा सकती है।
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और भाजपा के बीच बीते कई दिनों से गठबंधन को लेकर बात चल रही थी। अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक वीआईपी के एनडीए में शामिल होने पर सहमति बन गई है। वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी जल्द ही दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं। वहां उनकी मुलाकात बीजेपी नेतृत्व से हो सकती है, जिसमें सीट को लेकर बात फाइनल हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी मुकेश सहनी को मुजफ्फरपुर सीट दे सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘सन ऑफ मल्लाह’ की पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर 3 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। तीनों पर ही हार का सामना करना पड़ा था। इनमें मुजफ्फरपुर सीट भी शामिल थी।
चिराग पासवान पर बोला था हमला
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बिना नाम लिए हाल ही में चिराग पासवान पर हमला बोला था। सहनी ने कहा था कि यह पार्टी मेरे पिताजी बनाकर नहीं गए हैं, स्वयं संघर्ष कर पार्टी को यहां तक लाया हूं। आज भी हम बेफिक्र हैं। हमारी तैयारी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह है। मुकेश सहनी ने साफ लहजे में कहा कि बिहार के राजनीतिक दलों को पता है कि वीआईपी अन्य पार्टियों का गेम बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपना काम कर चुके हैं और मन भी बना लिया है। शीघ्र ही घोषणा भी करूंगा कि किस गठबंधन के साथ जाना है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि बाजार में जो दिखे, वही बड़ा आदमी है।
ऐसे में अगर बीजेपी के साथ वाईआईपी का समझौता हो जाता है तो चिराग पासवान की मनमानी पर रोक लग सकती है। क्योंकि नीतीश कुमार के साथ आने के बाद बिहार में बीजेपी 40 की 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही है। 2019 के चुनाव में 39 सीटों पर सफलता मिली थी। उस चुनाव में चिराग जेडीयू और बीजेपी के साथ थे। हालांकि, अब उनकी पार्टी में भी टूट हो चुकी है।