समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

आज बेतिया आ रहे PM मोदी, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम और बिहार को मिलने वाली सौगात की जानकारी…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी बुधवार को बेतिया आएंगे. यहां हवाई अड्डा मैदान परिसर से वह 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. जबकि यहीं से वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे पीएम हेलीकॉप्टर से बेतिया आएंगे. जबकि 3.25 से मंच पर उनका आगमन होगा. जानकारी के अनुसार मंच पा राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केद्रीय मंत्री पशुपति पारस, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. जिस वजह से ऐसी संभावना है कि वो पीएम के साथ कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे.

किसानों के लिए क्या होगा खास सौगात?

सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री 12800 करोड़ की योजनाओं की शुरूआत करेंगे. इसमें 132 करोड़ से सुगौली व लौरिया चीनी मिल में मक्का से इथेनॉल उत्पादन की शुरूआत होगी. इसका सर्वाधिक फायदा मक्का किसानों को मिलेगा. वहीं 5700 करोड़ से बेतिया-पटना एनएच का शिलान्यास होगा. जबकि गौनाहा-नरकटियागंज रेल की भी शुरूआत होगी. इसके साथ ही बेतिया-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण के पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण व वाल्मीकिनगर-गोरखपुर दोहरीकरण का शिलान्यास यहीं से होगा.

IMG 20240212 WA0019

IMG 20230604 105636 460

बेतिया को मिलेगा तीन बड़ा सौगात..

सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री बेतिया शहर को भी तीन बड़े सौगात देंगे. इसमें बेतिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित करने, सिटी गैस पाइप आपूर्ति योजना का शुरूआत व बेतिया को एक फोरलेन बाइपास शामिल है. जबकि रक्सौल-जोगबनी के लिए नई ट्रेन को यही से झंडी दिखाई जाएगी. शाम पांच बजे पीएम यहां से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

IMG 20230701 WA0080

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास…
  • गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल खंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य
  • बेतिया रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास
  • एनएच 139डब्ल्यू के गंगा नदी पर पटना में दीधा सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में 6 लेन ब्रिज
  • एनएच 139 डब्ल्यू का फोरलेन बकरपुर हॉट-मानीकपुर खंड
  • पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान व देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना
  • एचपीसीएल की सुगौली और लौरिया चीनी मिल के अनाज आधारित परियोजना

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

इन योजनाओं का होगा उद्घाटन…
  • गौनाहा-नरकटियागंज आमान परिवर्तित रेल खंड
  • बेतिया-छावनी ओवरब्रिज का लौरिया भाग
  • पिपराकोठी-रक्सौल एनएच
  • मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन
  • बापूधाम मोतिहारी पिपरहां रेलखंड दोहरीकरण
  • मोतिहारी एलपीजी प्लांट व पाइप लाइन टर्मिनल
  • रक्सौल-जोगबनी व गौनाहा-नरकटियागंज नई ट्रेन सेवा

IMG 20230728 WA0094 01

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :

2.45 बजे: कुशीनगर एयरपोर्ट से प्रस्थान

3.15 बजे: बेतिया हेलीपैड आगमन

3.25 बजे: मंच पर आगमन

3.45 बजे तक: योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

4.50 बजे तक: जनसभा संबोधित

5.00 बजे: बेतिया से प्रस्थान

5.45 बजे: गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240303 WA0043

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150