‘जदयू का कोई विधायक नेटवर्क से बाहर नहीं…’, RJD के ‘खेला’ वाले दावे पर नीतीश के करीबी मंत्री की दो टूक
ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधानसभा में सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा है कि जदयू के कोई विधायक नेटवर्क एरिया से बाहर नहीं हैं। सब संपर्क में हैं। लगातार बातचीत हो रही है। वे गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस प्रश्न का जवाब दे रहे थे कि उनके दल के कुछ विधायक विपक्ष के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि सभी दलों के विधायक समझदार हैं। विश्वासमत के समय उन्हें अमृत और विषय का चयन करना है। भला कोई क्यों विष का चयन करेगा। कुमार ने कहा कि 11 फरवरी को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
नीतीश के साथ हैं सभी विधायक
जदयू के अलावा भाजपा और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के सभी विधायक चट्टानी एकजुटता के साथ नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में 12 फरवरी को मतदान करेंगे।
कांग्रेस पर कसा तंज
मंत्री ने कहा कि जिन दलों को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, वह उन्हें हैदराबाद या अन्य सुरक्षित जगहों पर ले गए हैं। जदयू के सभी विधायक क्षेत्र में हैं। नेतृत्व के लगातार संपर्क में हैं।
नंबर के समीकरण पर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि सरकार के पक्ष में 128 विधायक हैं। विपक्षी दलों के विधायकों की संख्या 114 है। ऐसे में सरकार आसानी से विश्वास मत हासिल करने जा रही है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष पद छोड़ने की सलाह भी दी।