गया में SSB ने सात एकड़ में लहलहाती अफीम की फसल को किया नष्ट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
गया में एसएसबी 32वीं वाहिनी जी समवाय गुरपा और गया पुलिस ने फतेहपुर थाना व इससे सटे सीमा क्षेत्र में सात एकड़ भूमि पर लहलहा रहे अफीम (पोस्ता) की फसल को नष्ट किया है। हालांकि पुलिस की छापेमारी की खबर लगते ही अवैध तरीके से अफीम की फसल उगा रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक फतेहपुर थाना क्षेत्र के डिबो बसेरा व इसके सीमा से सटे मसौन्धा और रेंगवा गांव के पास लोहावार पहाड़ क्षेत्र में काफी बड़े पैमाने पर अफीम की खेती किए जाने की सूचना वरीय अधिकारी को मिली।
सूचना पर एसएसबी 32वीं वाहिनी जी समवाय गुरपा के सहायक कमांडेंट ज्ञानेश्वर सिंह की अगुआई में एसएसबी, गुरपा ओपी, मोहनपुर थाना, वन विभाग और आबकारी विभाग की टीम दो दिनों में डिबोबसेरा, मसौंधा और लोहावार पहाड़ क्षेत्र में करीब सात एकड़ भूमि पर लहलहा रहे अफीम की फसल को नष्ट करने में सफल रही।