संयोजक का पद कहां से आया, नीतीश कुमार ने कोई आवेदन दिया है क्या? JDU के दिग्गज नेता ने कहा- यह आचरण सही नहीं
नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति की है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि संयोजक के पद का सृजन किसने किया? बार–बार बोलना की संयोजक बनाया जायेगा.. कोई एप्लीकेशन दिए हैं क्या?
नीरज कुमार ने कहा कि कोई वेकेंसी क्रिएट हुआ है क्या? इस तरह का आचरण राजनीति में सही नहीं है. नीतीश कुमार किसी पद के उम्मीदवार नहीं हैं. लेकिन इस तरह की बात से मन के अंदर टीस का भाव पैदा होता है. नीतीश कुमार INDIA गठबंधन का संयोजक बनने के लिए आवेदन देने गए थे क्या?नीतीश कुमार की चिंता सीट शेयरिंग को लेकर है.

बता दें, इससे पहले नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी गुरुवार को नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने पर आपत्ति जताते हैं इसे राजनीतिक साजिश बताया था.

नीतीश के एक और मंत्री ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की
बिहार सरकार के एक और मंत्री और जेडीयू नेता मदन सहनी ने भी नीतीश कुमार के अनुभव का जिक्र करते हुए उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने सभी को एकजुट किए हैं और इस गठबंधन के सूत्रधार भी हैं. इसलिए उन्हें पीएम उम्मीदवार बनाया ही जाना चाहिए.






