तेजस्वी को आज ही मुख्यमंत्री बना दें नीतीश कुमार, 2025 का इंतजार करने की क्या जरूरत: प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा 77वें दिन शिवहर पहुंच गई है। शिवहर में प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर इस बात को स्वीकार कर लिया है कि जदयू और उनके चेहरे पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को सीएम चुनने के लिए 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। उनके गठबंधन में राजद का सबसे बड़ा हिस्सा है, नीतीश कुमार को उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
‘नीतीश को अभी ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए’
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य विशिष्ट घटना मानता हूं। नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है। मेरा सुझाव है कि 2025 का इंतजार करने की क्या जरूरत है, आज जो गठबंधन है उसमें RJD सबसे बड़ा दल है। नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। ताकि 3 साल तेजस्वी यादव के पास काम करने का अवसर रहे और जनता भी देख पाएगी कि तेजस्वी यादव ने 3 वर्ष में कितना बढ़िया काम किया है।
नीतीश कुमार अब अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं: प्रशांत किशोर
पीके ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। जब सदन चलता है तो उनका विपक्ष पर इस कदर गुस्सा होना दिखाता है कि उन पर उम्र हावी हो रही है। अब नीतीश कुमार सामाजिक और राजनीतिक तौर पर हताश हो चुके हैं। इसी हताशा के चलते जहरीली शराब से हुई मौतों पर ‘जो पीएगा तो वो मरेगा’ जैसा बयान देते हैं।
2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। उन्होंने कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हालांकि, इससे उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि 2025 से पहले वे ही बिहार के सीएम रहेंगे और तेजस्वी की ताजपोशी अभी नहीं होनी है।






