समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

लखीसराय ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी आशीष चौधरी ने किया सरेंडर, पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी पुलिस

बिहार के लखीसराय में ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपी आशीष चौधरी ने अधिवक्ता के जरिए लखीसराय कोर्ट में सरेंडर किया है. 20 नवम्बर को छठ पूजा के आखिरी दिन आशीष ने एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस उसे बेसब्री से ढूंढ रही थी. आशीष की गिरफ्तारी को लेकर लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था.

आशीष ने कोर्ट में किया सरेंडर :

आशीष ने मंगलवार की सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. बाद में पता चलने पर पुलिस ने कोर्ट से आशीष को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है.

IMG 20231027 WA0021

इस संबध में लखीसराय कबैया थाना प्रभारी ने बताया कि “देर से खबर मिली थी. अशीष चौधरी कोर्ट में सरेंडर किया है. उससे पूछताछ को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया गया है. पूछताछ के बाद ही सारी जानकारी मिल पाएगी, कि आखिर हत्या का कारण क्या है. वैसे मामले की जांच भी चल रही है.”

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

छठ पूजा के अंतिम दिन की थी तीन लोगों की हत्या :

बता दें कि लखीसराया के पंजाबी मोहल्ला में 20 नवंबर को छठ पूजा के अंतिम दिन सुबह करीब सात बजे आशीष ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि आशीष ने प्रेम-प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में उसकी प्रेमिका और परिवार के अन्य दो लोग मारे गए थे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02