बिहार: केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी किया मद्य निषेध सिपाही का रिजल्ट, यहां देखें 665 चयनित का रोल नंबर
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने दीपावली की छुट्टी के अगले दिन मद्य निषेध सिपाही परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा 689 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी, लेकिन सफल अभ्यर्थियों की अंतिम संख्या 665 ही रही। मतलब, 24 सीटें इस परीक्षा में भी खाली रह गईं। इस परीक्षा में सबसे ज्यादा 395 पुरुष चयनित हुए हैं। महिलाओं की संख्या 269 रही। परीक्षा में एक ट्रांसजेंडर का भी चयन हुआ है।
मई में हुई थी परीक्षा, सितंबर में हुआ था फिजिकल
मद्य निषेध सिपाही की सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की गई थी, जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा अगस्त और सितंबर महीने में हुई थी। यह परीक्षा 21 अगस्त,31 अगस्त, 1 सितंबर और 2 सितंबर को ली गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 2644 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे और 801 अनुपस्थित रहे। योग्य अभ्यर्थियों के अभाव में 24 रिक्तियां शेष रह गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों में 269 महिलाएं, 395 पुरुष और एक ट्रांसजेंडर भी हैं। रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
अभ्यर्थियों की अहर्ता, शिक्षा और चरित्र का होगा सत्यापन
आयुक्त उत्पाद बिहार के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता एवं अहर्ता संबंधी अन्य कागजातों के साथ-साथ उनके चरित्र का भी सत्यापन कराया जायेगा। उनके द्वारा दिए कागजातों में त्रुटी पाए जाने पर या अभ्यर्थियों के द्वारा तथ्यों को छुपाये जाने पर उस अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। किसी अभ्यर्थी के विरुद्ध न्यायालय में आपराधिक मामला लंबित होने की स्थिति में नियुक्ति का निर्णय न्यायालय के आदेश के आधार पर लिया जायेगा। इनसब के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल भी कराया जायेगा।
कब करना होगा योगदान
चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों और आवश्यक कागजातों के साथ आयुक्त उत्पाद, बिहार, पटना के कार्यालय में 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक योगदान करना होगा। निर्धारित अवधि तक योगदान नहीं करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।